Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से! जल्‍द जारी होगा परीक्षा कार्यक्रम

UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से! जल्‍द जारी होगा परीक्षा कार्यक्रम

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड (UP Board) 10 वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अहम खबर है। सूबे के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के बाद यूपी बोर्ड (UP Board)  परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections)  के नतीजे 10 मार्च को जारी होने हैं। इसके बाद बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू हो सकती हैं। हालांकि, एग्‍जाम डेट्स की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस बात पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कराई जाए। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी प्रशासन की नज़र रहेगी।

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्‍द ही बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी करेगा। विषयवार परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद( UP Board) देश में परीक्षा कराने वाला सबसे बड़ा राज्य बोर्ड है जिसमें इस बार 55 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

Advertisement