Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Breaking news: वाराणसी में बवाल, पथराव और लाठीचार्ज

Breaking news: वाराणसी में बवाल, पथराव और लाठीचार्ज

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

वाराणसी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मंगलवार को किसान और पुलिस के बीच झड़क हो गई। इस दौरान पथराव और लाठीचार्ज भी हुआ। वहीं कई पुलिस कर्मियों के घायल होने की खबर है। बवाल बढ़ता देख पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में पाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा है।

पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार जेसीबी से खुदाई बंद करने की मांग पर प्रशासन और किसानों के बीच कहासुनी हुई। इस दौरान नाराज लोगों ने पत्‍थरबाजी शुरू कर दिया। पहले तो थोड़ी देर तक पुलिस और वाराणसी विकास विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कोई एक्शन नहीं लिया, लेकिन जब विरोध तेज हो गया और पत्थरबाजी बढ़ने लगी तो वहां मौजूद पुलिस बल का प्रयोग किया गया।

भूमि अधिग्रहण का विरोध हो रहा है

किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। विरोध के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज करते ही भगदड़ मच गई। मामले में कई किसानों को हिरासत में लिया गया है। वहीं मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार पत्‍थरबाजी और लाठीचार्ज में कुछ पुलिस कमियों और किसान घायल हुए हैं। दरअसल, वाराणसी में रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय बैरवन कन्नाडाड़ी मिल्कीचक इलाके में ट्रांसपोर्ट नगर योजना में भूमि अधिग्रहण का विरोध हो रहा है। इस दौरान  किसानों ने जमकर हंगामा काटा।

प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के तहत किसानों की अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिया जा चुका है। लेकिन असपास कुछ सरकारी और बंजर जमीनों का भी ट्रांसपोर्ट नगर के लिए अधिग्रहण किया गया है।

पढ़ें :- Breaking News : एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज, थियेटर की भगदड़ में गई थी महिला की जान

किसानों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया

मंगलवार को निर्माण के लिए खुदाई शुरु होते ही किसानों ने हंगामा करना शुरु कर दिया।। हालांकि निर्माण कार्य जमीन की पैमाइश कराकर ही शुरू की गई थी लेकिन किसानों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया। किसानों का कहना है कि प्रशासन ने जितना मुआवजा दिया रेट के मुताबिक उससे अधिक जमीन का अधिग्रहण कर रहा है। उनका कहना है कि बातचीत के बाद भी जबरदस्ती जमीन कब्जा करने की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement