UPSC Prelims Results 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था और प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
25 मई को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। अगर पिछले साल की बात करें तो 13.4 लाख उम्मीदवारों में से केवल 14,627 अभ्यर्थी ही प्रीलिम्स में सफल हो पाए थे। पिछले वर्ष के मुकाबले कट-ऑफ में भी उछाल देखा गया। 2023 में सामान्य वर्ग की कट-ऑफ 75.41 थी, जो 2024 में बढ़कर 87.98 हो गई।