UPSSSC Recruitment 2022: UPSSSC PET 2021 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने आया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की शुरूआत 21 नवंबर 2022 से हो गई है।
पढ़ें :- Bihar Sports University: बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को मिली UGC मान्यता, जुड़े ये कोर्स
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2022 है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे पदों से संबंधित जरूरी जानकारी पहले ले लें। पदों से जुड़ी जानकारी आगे दी गई है। उम्मीदवारों को बता दें कि इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन होगा। आवेदन से पहले आवेदन के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन देख लें।
इन पदों पर निकली है भर्ती
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के 1262 पदों पर भर्ती निकाली है।
ये होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन से पहले योग्यता की जानकारी ले लें। इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 स्कोर कार्ड होना चाहिए इसी के साथ भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा सीसीसी (10+2 Intermediate Exam CCC)/ समकक्ष परीक्षा (equivalent examination) किया होना चाहिए।
आपको बता दें, उम्मीदवार की टाइपिंग स्पिड 25 WPM और अंग्रेजी टाइपिंग 30 WPM होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस देखें।
पढ़ें :- UP School Closed : कड़ाके की ठंड के चलते इस जिले 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, DM ने दिया आदेश
ये है जरूरी तारीख
- आवेदन करने की तारीख- 21 नवंबर 2022
- आवेदन करने की आखिरी तारीख- 14 दिसंबर 2022
- फीस भरने की आखिरी तारीख- 14 दिसंबर 2022
- फॉर्म में करेक्शन करने की तारीख- 21 दिसंबर 2022
- परीक्षा की तारीख- शेड्यूल के अनुसार परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी।
इतनी है आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों तो आवेदन फीस भरनी होगी। आवेदन फीस के तौर पर उम्मीदावरों को जो जनरल / OBC / EWS कैटेगरी के हैं उन के लिए आवेदन फीस 25 रुपये है। SC / ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए भी 25 रुपये आवेदन फीस है। दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये है।
ऐसे करें आवेदन
- इन पदों पर उम्मीदवार 2 तरह से आवेदन कर सकते हैं पहला इसमें उम्मीदवार को अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ लॉग इन करना होगा, जो जानकारी देनी है वह है: पीईटी पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, लिंग, अधिवास (Domicile) और श्रेणी।
- वहीं इस के अलावा दूसरे ऑफशन में उम्मीदवार को अपने ओटीपी के माध्यम से लॉग इन करना होगा, जो जानकारी देनी है वह है: यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 पंजीकरण संख्या और ओटीपी पासवर्ड।
- लॉग इन करने के बाद उम्मीदवारों अपनी पूरी जानकारी स्किन पर दिखाई देगी। आगे की संबंधित जानकारी भरनी होगी उसके बाद 25 रुपये भरने होंगे।
- फॉर्म भरते समय सारे डॉक्यूमेंट भरने होगें। इसी के साथ फोटो साइन आइटी प्रूफ सभी स्कैन करके अपलोड करना है।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर के जमा करें और फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।