Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने टिफिन कार्यक्रम में की शिरकत, कहा-यह एक सामूहिकता की मुहिम है

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने टिफिन कार्यक्रम में की शिरकत, कहा-यह एक सामूहिकता की मुहिम है

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (Urban Development and Energy Minister A.K. Sharma) आज लखनऊ के चिनहट स्थित उत्कर्ष पब्लिक स्कूल में पार्टी द्वारा आयोजित टिफिन बैठक में शामिल हुए। टिफिन बैठक के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जमकर जोश भरा और केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां भी गिनायीं। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री जी के लीडरशिप व कार्यों की सराहना कर रही है और उनके नेतृत्व कौशल को स्वीकार भी कर रही है। यह प्रत्येक भारतीय के लिए ही नहीं, बल्कि प्रवासी भारतीयों के लिए भी गौरव की बात है कि आज प्रत्येक भारतीय को पूरी दुनिया में सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा। कहा कि भारतीयता के प्रति वैश्विक धारणा को बदलने का कार्य मोदी जी ने अपने कुशल नेतृत्व से किया है, जिसका वैश्विक जनमानस में सदियों तक प्रभाव रहेगा।

पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और हमारे नेताओं विशेष रूप से प्रधानमंत्री जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जी और संगठन के पुरोधा और पूर्वजों की यह भावना रही है कि हमारे संगठन के अंदर सामूहिकता का, सद्भावना का और सहभागिता का प्रचार हो, उसकी भावना हमारे अंदर उतरे और इसीलिए हम अपने संगठन के सभी कार्यक्रमों में “ॐ सहनाववतु, सह नौ भुनक्तु, सह वीर्यं करवाव है, तेजस्वि नावधीतमस्तु मा विद्विषाव है” का प्रचार करते हैं। इस मंत्र को सिर्फ हम कहते ही नहीं बल्कि अपने आचरण में उतारने, जीवन में आत्मसात करने के साथ ही अपनी भावना का भाग बनाते हैं।

मंत्री एके शर्मा ने कहा कि आज हम लोग “टिफिन बैठक” के लिए अपने घर का बना हुआ खाना लाकर अपने कार्यकर्ता, भाई-बहनों के साथ एकत्रित हुए। टिफिन में कोई पूडी लाया, कोई सब्जी लाया, तो कोई खीर लाया। हमें यही नहीं पता कि हमने किसका भोजन किया और हमारा भोजन किसने किया। पेट भी भर गया और मन भी भर गया। यह एक सामूहिकता की मुहिम है, जो मन को संतुष्ट करती है, इसका कोई जवाब नहीं है, कोई जोड़ नहीं है।

उन्होंने कहा कि ऐसी प्रेरणा देने के लिए मैं अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देता हूं। साथ में हम अपने क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला जी को और यहां के पार्षद अरुण जी को और उनकी धर्मपत्नी जो पूर्व पार्षद है, अपने मंडल के अध्यक्ष कमल पांडे जी, सभी पार्षदगण, पार्टी और संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पुरोधाओं के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम में हमारे साथ सहभागिता की। साथ ही उनके घर वालों को और गृहणियों को भी हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने टिफिन के लिए तैयारी की है और साथ में इस स्कूल के आयोजक नरेन्द्र श्रीवास्तव जी को भी धन्यवाद करता हूं।

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, विधायक बक्शी का तालाब योगेश शुक्ला, चिनहट प्रथम वार्ड के पार्षद अरुण राय, मंडल अध्यक्ष कमल पांडेय, पूर्व पार्षद स्नेहलता, पार्षद शैलेन्द्र वर्मा, पार्षद संतोष राय, पार्षद हरीश द्विवेदी, पार्षद अरविंद यादव, पार्षद शशि गुप्ता, नरेंद्र श्रीवास्तव व नवीन राय जी मौजूद रहे।

पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
Advertisement