Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. रणबीर कपूर पर बयान देकर पलटीं उर्फी जावेद, बोलीं-‘मेरा नंगापन मुझे एक दिन पिटवाएगा’

रणबीर कपूर पर बयान देकर पलटीं उर्फी जावेद, बोलीं-‘मेरा नंगापन मुझे एक दिन पिटवाएगा’

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई: उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। आए दिन उनके बयान सुर्खियों में बने ही रहते हैं। अभी एक दिन पहले वो एक बार फिर से बिना कपड़ों के ही नजर आई थीं और रमजान के दौरान उनके इस लुक ने खलबली मचा दी थी। उर्फी जावेद (Urfi Javed)  एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं आज वो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लेकर दिए बयान की वजह से चर्चा में आ गई हैं और अब वो अपने बयान को लेकर सफाई देती नजर आ रही हैं।

पढ़ें :- Video Viral : उर्फी जावेद ने कैमरे के सामने हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार,यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स
पढ़ें :- उर्फी जावेद बेच रहीं अपनी ये ड्रेस, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

अब उर्फी ने दी सफाई

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)  के ऊपर दिए बयान पर अपनी सफाई देती नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद (Urfi Javed)  ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि रणबीर कपूर नर्क में जाए। मैंने कहा रणबीर भाड़ में जाए, करीना ने मेरी तारीफ कर दी और मैंने ये बहुत मजाकिया तौर पर कहा था।

‘मेरा नंगापन मुझे पिटवाएगा’

इस वीडियो के बाद उर्फी ने एक और वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया जिसमें वो कह रही हैं कि एक दिन उनका मजाक उन्हें पिटवाएगा और असल में मेरा नंगापन मुझे किसी दिन पिटवाएगा। मतलब मैं किसी दिन पिट जाऊंगी। या तो मेरे कपड़ों की वजह से या तो फिर मेरी बातों की वजह से।

उर्फी जावेद ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को अपनी दर्दभरी कहानी बयां की बताया कि कैसे बचपन में  ‘पापा मारते थे’

आपको बता दें, हाल ही में, उर्फी जावेद ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को अपनी दर्दभरी कहानी बयां की है। उर्फी ने बताया कि कैसे बचपन से ही उनकी फैशन में दिलचस्पी थी। पिता भी हर रोज टॉर्चर करते थे। सुसाइड के भी ख्याल आते थे। उर्फी ने कहा, “मैं लखनऊ में क्रॉप टॉप के ऊपर जैकेट पहनती थी, वहां लड़कियों को इस तरह कपड़े पहनने की परमीशन नहीं थी। पापा अब्यूसिव थे, वह मुझे तब तक मारते थे, जब तक कि मैं होश नहीं खो देती थी। मुझे सुसाइड के ख्याल आते थे।”

17 की उम्र में घर से भागी उर्फी जावेद 

उर्फी जावेद (Urfi Javed)  ने बताया कि पिता का टॉर्चर से ऊबकर वह 17 साल की उम्र में घर से भागकर दिल्ली आ गई थीं। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं बिना पैसे ही घर से भाग गई। मैं ट्यूशन लेती थी और कॉल सेंटर में जॉब भी करती थी। इस बीच पिता ने हमारी फैमिली को भी त्याग दिया। मैं अपनी मां से मिली। मैं मुंबई आ गई और डेली सोप में छोटे-मोटे रोल किए। फिर मुझे बिग बॉस में आने का मौका मिला और यहां से मुझे पहचान मिली। मुझे हमेशा से फैशन पसंद था। फिर मैंने इसे चुना और मैं ट्रोल होने लगी। हर दिन मैं बोल्ड होती गई। मैंने दूसरों को अपने आप को डिफाइन नहीं करने दिया। मैं जल्द ही मुंबई में अपना घर खरीदने जा रही हूं।”

Advertisement