Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Urfi javed new look: उर्फी जावेद न्यू लुक की फैंस कर रहे तारीफें, अब हैण्ड बैग से बनाया …

Urfi javed new look: उर्फी जावेद न्यू लुक की फैंस कर रहे तारीफें, अब हैण्ड बैग से बनाया …

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Urfi javed new look: मशहूर सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद हर दिन कुछ ऐसा कर दिखा देती है कि देखने वाला दंग रह जाता है। उर्फी कभी भी अपने ऑउटफिट के डिजाइन को दोहराती हुई नहीं नजर आती हैं। जिन भी चीजों से ऑउटफिट बनाने के बारे में सोच सकते हैं वह हर उस चीज से ऑउटफिट बना चुकी होती हैं।

पढ़ें :- Video Viral : उर्फी जावेद ने कैमरे के सामने हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार,यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स

उर्फी उन्हें बेबाक तरीके से पहन कर पेपराजी को पोज देती नजर आती हैं। साथ ही वह अपने सोशल मीडिया पेज पर भी उन्हीं ड्रेस में फोटोज साझा करती रहती हैं। इस बार उर्फी ने हैंडबैग को काटकर उसी से डिजाइन तैयार कर लिया।

उर्फी सबसे पहले व्हाइट लूज टीशर्ट एवं जींस में आती है। उनके हाथ में ब्राउन कलर का हैंडबैग है। वह हैंडबैग लेकर थोड़ी देर इधर-उधर करती हैं तथा फिर कैमरे की ओर बैग करती है। अगले ही पल वह हैंडबैग से तैयार ऑउटफिट में खड़ी नजर आती हैं। उर्फी ने हैंडबैग से ट्यूब टॉप और स्कर्ट बनाया। बैग के स्ट्रिप्स को दोनों ओर कंधे पर रखा।


स्कर्ट के सामने की ओर हैंडबैग का पॉकेट है जिसमें से वह पैसे निकालकर दिखाती भी हैं। वीडियो के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने एक बैग से एक ऑउटफिट बनाया है। यह ऑउटफिट बिल्कुल बॉम्ब है। पार्टी में पहनने का इंतजार है।’ वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने कहा, ‘यह बहुत नया है। थोड़े से ट्रांसफॉर्मेशन के साथ इसें मैं भी पहन सकती हूं।’

Advertisement