Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US Airplane Crash : एयर शो के दौरान अमेरिका में भीषण हादसा ,दो वॉर प्लेन के परखच्चे उड़ गए

US Airplane Crash : एयर शो के दौरान अमेरिका में भीषण हादसा ,दो वॉर प्लेन के परखच्चे उड़ गए

By अनूप कुमार 
Updated Date

US Airplane Crash : अमेरिका में एयर शो के दौरान भीषण हादसा हो गया। शो के दौरान दो विमान आपस में टकरा गए। एक बोइंग बी-17 बमवर्षक और एक छोटा विमान शनिवार को अमेरिका के डलास में एक एयर शो के दौरान हवा में टकरा गए। दो वॉर प्लेन आपस में टकराने से उनके परखच्चे उड़ गए।ये घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर शहर के मुख्य इलाके से लगभग 16 किलोमीटर दूर डलास एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट पर हुई। दुर्घटना के बाद आनन-फानन में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।

पढ़ें :- Earthquake News: दक्षिण-पश्चिमी जापान में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी

अमेरिका में पूर्व सैनिक दिवस के मौके पर एयर शो का आयोजन किया गया था। खबरों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान की मालिक ‘कॉमेमोरेटिव एयर फोर्स’ की प्रवक्ता लियाह ब्लॉक ने कहा कि उनका मानना है कि ‘बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस’ बमवर्षक विमान में चालक दल के पांच सदस्य और पी-63 किंग कोबरा लड़ाकू विमान में एक व्यक्ति सवार था। हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है।

Advertisement