Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Aamerican nuclear submarine: दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी अज्ञात ‘चीज’ से टकराई,क्षतिग्रस्त

Aamerican nuclear submarine: दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी अज्ञात ‘चीज’ से टकराई,क्षतिग्रस्त

By अनूप कुमार 
Updated Date

American nuclear submarine: अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने गुरुवार को कहा कि एशिया महाद्वीप (asia continent) के क्षेत्र में समंदर (Ocean) के अंदर संचालन के दौरान एक अज्ञात वस्तु से टकराने के बाद एक अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी (American nuclear submarine) क्षतिग्रस्त हो गई है।

पढ़ें :- UK Kirtan recognition : ब्रिटेन में पहली बार कीर्तन 'सिख पवित्र संगीत' के रूप में मिली मान्यता, एमटीबी पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा।

खबरों के अनुसार, नौसेना ने एक बयान में कहा, “यूएसएस कनेक्टिकट(USS Connecticut), जो एक परमाणु-संचालित तेजी से हमला करने वाली पनडुब्बी है, “दो अक्टूबर की दोपहर को हिन्द-प्रशांत महासागर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में जलमग्न होने के दौरान एक वस्तु से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है।

अमेरिकी नौसेना की तरफ से कहा गया है कि इस दुर्घटना में किसी को भी जानलेवा चोट नहीं आई, लेकिन इस हादसे में लगभग एक दर्जन नौसैनिक “मामूली चोटों के साथ” घायल हो गए हैं।

खबरों के अनुसार, पनडुब्बी दक्षिण चीन सागर में तैनात थी, जहां अमेरिकी नौसेना ने छोटे द्वीपों, चट्टानों और बाहरी इलाकों पर चीन के विवादित क्षेत्रीय दावों को चुनौती दी है।

नौसेना ने कहा कि हादसे से हुए नुकासन का आंकलन और समंदर के अंदर हुई इस घटना की जांच की जा रही है।

पढ़ें :- sri lanka presidential election : श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव 21 को , जानें कौन है प्रमुख दावेदार

 

Advertisement