US President Joe Biden:अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जो बाइडेन साइकिल की सवारी कर रहे है। अमेरिकी राष्ट्रपति साइकिल चलाते वक्त गिर गए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) शनिवार की सुबह डेलावेयर राज्य (state of Delaware) में अपने समुद्र तट स्थित घर के पास साइकिल की सवारी करते समय गिर गए। हालांकि, उनको कोई चोट नहीं लगी है।
पढ़ें :- Colombia Plane Crash : उत्तर-पश्चिमी कोलंबिया में विमान दुर्घटना में दस लोगों की मौत
इस वीडियो में वो वाइट हाउस में साइकिल चलाते हुए लड़खड़ाकर गिरते दिख रहे हैं। हालांकि घटना के बाद वो तुरंत उठते हैं और कहते हैं कि मैं बिल्कुल अच्छा हूं। किसी तरह की चोट नहीं आई है।
पढ़ें :- Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस में लाख कोशिश के बाद भी आग पर क्यों नहीं पाया जा सका है काबू, सामने आ रही ये बड़ी वजह
Here’s footage I took of President @JoeBiden falling over on his bike this morning in Rehoboth. pic.twitter.com/hCt1af0pFU
— Nikki Schwab (@NikkiSchwab) June 18, 2022