Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US Presidential elections : बाइडन और ट्रंप ने चार राज्यों के प्राइमरी चुनाव में हासिल की जीत

US Presidential elections : बाइडन और ट्रंप ने चार राज्यों के प्राइमरी चुनाव में हासिल की जीत

By अनूप कुमार 
Updated Date

US Presidential elections : डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में रिपब्लिकन प्रेसिडेंशियल प्राइमरी में जीत हासिल की, जबकि जो बिडेन ने न्यूयॉर्क में डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंशियल प्राइमरी में जीत हासिल की। चार राज्यों-रोड आइलैंड, कनेक्टिकट, न्यूयॉर्क और विस्कॉन्सिन में मतदाता अपनी पार्टियों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर विचार करने के लिए 2 अप्रैल को मतदान करने जा रहे हैं। खबरों अनुसार, यह काफी हद तक एक प्रतीकात्मक अभ्यास था, अब जब राष्ट्रपति जो बिडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दोनों ने डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन नामांकन सुरक्षित कर लिया है।

पढ़ें :- North Korea Ballistic Missile : उत्तर कोरिया ने US Elections से दागी कई बैलिस्टिक मिसाइल, उठाया बड़ा कदम

राष्ट्रपति पद के चुनाव में बाइडन का डेमोक्रेटिक पार्टी और ट्रंप का रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनना तय हो चुका है और मंगलवार को हुए प्राइमरी चुनाव में उनकी जीत निश्चित मानी जा रही थी।

बाइडन और ट्रंप की जीत के साथ ही उन्हें मिले डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) की संख्या में बढ़ोतरी हो गई। बाइडन को चुनाव के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा और उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों से राष्ट्रपति के खिलाफ वोट करने को कहा ताकि इजरायल और हमास के बीच युद्ध से निपटने के उनके तरीके को लेकर अस्वीकृति जताई जा सके।

Advertisement