Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए लगाएं दही और तेजपत्ता का फेस पैक

चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए लगाएं दही और तेजपत्ता का फेस पैक

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Face Care TIPS: जिंदगी में उल्टा सीधा खानपान सेहत पर बुरा असर करता है| जिसके कारण हमारे स्किन और चेहरे खराब हो जाती है| चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं और निखार चला जाता है।

पढ़ें :- Health And Fitness : फिट रहने के लिए अपनाएं अच्छी आदतें , थकान महसूस नहीं होगी

इस दाग धब्बे को दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडट्स का इस्तेमाल करते हैं। जिनका असर एक वक्त के बाद चला जाता है। लेकिन आज हम आप को बताएँगे घरेलू नुस्खे इस्तेमाल की मदद से आप एक चमकता हुआ चेहरा पा सकती हैं।

दही-तेजपत्ता फेस पैक बनाने के लिए जरूरी सामाग्री
एक चम्मच तेजपत्ता पाउडर
दो चम्मच दही
एक चुटकी हल्दी
दो चम्मच शहद

फेस पैक बनाने का तरीका
सबसे पहले तेज पत्ते को मिक्सी में पीसकर पाउडर बनाएं।
किसी बाउल में दही निकाल कर इसको अच्छी तरह से फेंट लें।
फिर इसमें तेज पत्ते का पाउडर मिक्स कर लें।
एक बार चम्मच से अच्छी तरह से फिर से फेंट लें।
अब इस मिक्सचर में हल्दी और शहद एड करें।
इन सब चीजों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें।
इस तरह आपका तेजपत्ता और दही फेस पैक तैयार है।

ऐसे करें इस्तेमाल
अपने चेहरे को किसी माइल्ड फेस वॉश से धोकर सुखाएं।
इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह अप्लाई करें।
सूख जाने तक ऐसे ही लगा रहने दें।
फिर सादे पानी से चेहरा धो लें।
हफ्ते में दो बार तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है|

पढ़ें :- Summer Health Care Tips : छाछ का सेवन शरीर को ठंडा रखता है , गर्मी के मौसम में खाएं दही
Advertisement