Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Namak Ke Totke : इस तरह करें नमक का प्रयोग नहीं लग रही है बच्चों को नजर

Namak Ke Totke : इस तरह करें नमक का प्रयोग नहीं लग रही है बच्चों को नजर

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Namak Ke Totke : नमक को खुशी का खजाना कहा जाता है। बिना इसकी किसी भी खाने में स्वाद नहीं आता है। लेकिन क्या आपको पता है नमक का सही उपयोग करने से घर में फैली नकारात्मकता दूर हो जाती है और घर में सकारात्मक वातावरण बना रहता है। नमके के अंदर छिपे गुण दुष्ट शक्तियों को दूर भगाने में सहायक होते है। वास्तु दोषों को दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र में नमक के प्रयोग के बारे में बताया गया है। नमक नकारात्मक उर्जा को नष्ट कर सकारात्मक उर्जा को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। आइये जानते है नके के टोटक के बारे में ।

पढ़ें :- Astro Tips for Money : कच्ची हल्दी की जड़ घर में खुशहाली की चाबी है , नये आर्थिक स्रोत बनने लगेंगे

टोटके
1. बताया जाता है कि, नमक और कांच  राहू ग्रह के करक होते हैं। नमक को कांच की प्याली में भरकर शौचालय या स्नानघर में रखने से  नकारात्मक उर्जा का नाश होता हैं। शौचालय में सबसे अधिक नकारात्मक उर्जा होती हैं ऐसे में नमक का उपाय इसे दूर कर देगा।

2. घर में पोछा लगाए तो उसमे कुछ नमक मिला दे, हफ्ते में कम से कम एक दो बार नमक वाला पोछा लगाने से शीघ्र धन की प्राप्ति होती हैं।

3.नमक वाले पानी से हाथ पैर धोने या स्नान करने से अधिक लाभ होता हैं।
4. नमक वाले पानी से स्नान कर के सोने से नींद अच्छी आती हैं।
5.बच्चों को चुटकी भर नमक डालकर पानी से नहलाएंगे तो उन्हें बुरी नजर नहीं लगेगी ।

 

पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की वंदना से मिलता है सफलता का आर्शिवाद,जानें किस दिन मनाई जाएगी जयंती
Advertisement