Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Elon Musk और Trump का याराना देख डरे X यूजर्स! एक मिलियन से ज्यादा लोग Bluesky पर हुए शिफ्ट

Elon Musk और Trump का याराना देख डरे X यूजर्स! एक मिलियन से ज्यादा लोग Bluesky पर हुए शिफ्ट

By Abhimanyu 
Updated Date

Bluesky Users Increased: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव जीतने में डोनाल्ड ट्रंप का साथ देने वाले प्रमुख लोगों में टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क शामिल रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्रंप समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पानी की तरह पैसा बहाया है। इस योगदान के चलते ही मस्क नई सरकार की सलाहकार टीम का मुख्य हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि, मस्क और ट्रंप के बढ़ते याराने के बीच यूजर्स का झुकाव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई (Bluesky) की ओर बढ़ने लगा है।

पढ़ें :- Trump Trade Policy : ट्रंप ने भारत को दिया बड़ा झटका, टैक्स के बदले टैक्स लगाने की दी चेतावनी

दरअसल, एलन मस्क (Elon Musk) ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक हैं और उनकी ओर से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को चुनाव में पूरा समर्थन मिला था। अब यूजर्स को आशंका है कि ट्रंप का समर्थक होने के कारण एक्स प्लेटफॉर्म अब निष्पक्ष नहीं रह जाएगा। उस पर मस्क की बजाय अमेरिकी सरकार (New US government) का कंट्रोल होगा। अमेरिकी यूजर्स को लग रहा है कि मस्क की एक्स को लेकर ज्यादातर नीतियां नई सरकार के पक्ष में रहेंगी। जो अकाउंट सरकार के खिलाफ होंगे, उनकी रीच को कम कर दिया जाएगा। उन्हें बोलने की कम आजादी होगी। इसलिए, यूजर्स ब्लूस्काई को एक्स के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लूस्काई (Bluesky) प्लेटफॉर्म ने पिछले कुछ दिनों में एक मिलियन से अधिक यूजर्स जोड़े हैं और संख्या में वृद्धि लगातार जारी है। यह इजाफा खासकर ट्रंप के चुनाव में जीत के बाद तोहुआ है। बता दें कि ब्लूस्काई के मालिक ट्विटर (वर्तमान में एक्स) के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ही हैं। डॉर्सी के बाद एलन मस्क ने ट्विटर की बागडोर अपने नाम हाथ में ले ली थी और बाद में उन्होंने इसका नाम और लोगो दोनों बदल दिया। अब लोग इसे एक्स के रूप में जानते हैं।

Advertisement