Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rakesh Tikait का बड़ा बयान: मतगणना में धांधली की जताई आशंका

Rakesh Tikait का बड़ा बयान: मतगणना में धांधली की जताई आशंका

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नौ जिलों में अंतिम चरण की 54 सीटों पर मतदान आगामी सात मार्च होना बाकी है। इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मतगणना में भारी पैमाने पर धांधली की आशंका जताई है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

उन्होंने बताया कि प्रदेश की कम से कम 70 सीटों पर हार हुए प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया जा सकता है। राकेश टिकैत ने किसानों से उन जगहों की पहरेदारी करने की अपील की है, जहां वोटिंग के बाद ईवीएम रखी गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र की 51 सीटों के लिए मतदान 7 मार्च को सुबह 7 से शाम 6 बजे से होगा। जबकि चकिया, राबट्सगंज और दुद्दी शाम 4 बजे तक मतदान होगा।

अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए यूपी में तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया था। अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिन के लिए काशी में ही डेरा डाला हुआ था। पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस म​हासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने धुंआधार प्रचार किया। अन्य दलों के नेता भी इस अंतिम चरण में अपना वोट बैंक पक्का करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा।

 

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

 

Advertisement