Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किए ये निर्देश

कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किए ये निर्देश

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने इस बार कुछ पाबंदियां लगाई हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) में बारह फीट से ऊंची कांवड़ और तथा भाले या त्रिशुल आदि नहीं ले जाने दिया जाएगा। इतना ही नहीं रास्ते में अश्लील गाने बजाने की भी अनुमति नहीं होगी।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

साथ ही आपराधिक तत्वों पर नजर रखने के साथी ही प्लास्टिक मु्क्त बनाने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं कावड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा कांवड़ शिविरों व भंडारे आदि की अनुमति देते समय कावड़ संघों से बातचीत करने की हिदायत दी है।

उत्तर प्रदेश को 12 जोन में बांटा गया है। कांवड़ यात्रियों (Kanwar Yatra) के लिए कुछ बंदिशें भी लगाई गई है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने अधिकारियों को यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।

कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित ती जाने वाली अफवाहों पक नजर रखी जाए और इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाी की जाए।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
Advertisement