उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने इस बार कुछ पाबंदियां लगाई हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) में बारह फीट से ऊंची कांवड़ और तथा भाले या त्रिशुल आदि नहीं ले जाने दिया जाएगा। इतना ही नहीं रास्ते में अश्लील गाने बजाने की भी अनुमति नहीं होगी।
पढ़ें :- UP News: गोरखपुर में दिनदहाड़े डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या से इलाके में दहशत
साथ ही आपराधिक तत्वों पर नजर रखने के साथी ही प्लास्टिक मु्क्त बनाने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं कावड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा कांवड़ शिविरों व भंडारे आदि की अनुमति देते समय कावड़ संघों से बातचीत करने की हिदायत दी है।
उत्तर प्रदेश को 12 जोन में बांटा गया है। कांवड़ यात्रियों (Kanwar Yatra) के लिए कुछ बंदिशें भी लगाई गई है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने अधिकारियों को यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित ती जाने वाली अफवाहों पक नजर रखी जाए और इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाी की जाए।