Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्‍नति बोर्ड ने सब इंस्‍पेक्‍टर पदों मांगे आवेदन, जानें योग्‍यता

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्‍नति बोर्ड ने सब इंस्‍पेक्‍टर पदों मांगे आवेदन, जानें योग्‍यता

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्‍नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस ने सब इंस्‍पेक्‍टर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्र‍िया शुरू कर दी है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंस्‍पेक्‍टर (कांफिडेंशियल), SI (कांफिडेंशियल-वीजिलेंस), असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर (क्‍लर्क/मीनिस्‍टीरियल), असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

इसके अलावा यूपी पुलिस ने एकाउंट्स डिपार्टमेंट के लिये भी उम्‍मीदवारों को आमंत्रित किया है, जो उम्‍मीदवार इन पदों के लिये आवेदन करना चाहते हैं। वह uppbpb.gov.in पर जा कर अप्‍लाई कर सकते हैं। बता दें कि पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 15 जुलाई 2021 कर दी गई है। यूपी पुलिस में कुल 1329 पदों पर भर्ती होने वाली है। इसमें से 624 क्‍लर्क पदों, 358 एकाउंट्स और 295 सब इंस्‍पेक्‍टर के लिये हैं।

योग्‍यता
उम्‍मीदवार किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएशन किया हो या इसके समानान्‍तर डिग्री हो। योग्‍यता की ज्‍यादा जानकारी के लिये नोटिफिकेशन देखें।

उम्र सीमा
न्‍यूनतम 21 और अधिकतम 28 वर्ष के उम्‍मीदवार इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं। SC/ST /OBC/PWD/ PH श्रेणी के उम्‍मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत उम्र सीमा में छूट प्राप्‍त होगी।

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 15 जुलाई 2021, जो पहले 30 मई थी।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त

एप्‍लीकेशन फीस 
एप्‍लीकेशन फीस के रूप में उम्‍मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

वेतन
सब इंस्‍पेक्‍टर (कांफिडेंशियल), असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर ऑफ पुलिस (एकाउंट्स एंड क्‍लर्क) का वेतन: 21700-69000

चयन प्रक्र‍िया
उम्‍मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और फिजिकल इफिशिएंसी टेस्‍ट के आधार पर होगा।

Advertisement