लखनऊ। यूपी (UP) की बांदा जेल (Banda jail) में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से जुड़ी बड़ी खबर हैं। मुख्तार की मदद करने के आरोप में सुल्तानपुर जेल (Sultanpur jail) के जेल वीरेंद्र कुमार (jailer Virendra Kumar) के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की गई है। वीरेंद्र कुमार (Virendra Kumar)को उनके पद से निलंबित suspended कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि बांदा जेल (Banda jail) में तैनाती के दौरान वो मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मदद कर रहे थे, विभागीय जांच में उन पर लगे आरोप सही पाए गए है, जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त
वीरेंद्र कुमार (Virendra Kumar) पर आरोप हैं कि जब वो बांदा जेल में जेलर थे तो वो मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मदद किया करते थे और उनसे मिलने आए लोगों की सहायता करते थे और बाहर से मुख्तार के लोगों द्वारा जो सामान लाया जाता था उसे मुख्तार तक पहुंचाते थे। ये मामला सामने आने के बाद जेलर वीरेंद्र कुमार (Virendra Kumar) के खिलाफ डीआईजी जेल को इसकी जांच सौंपी गईं थी, इस जांच रिपोर्ट में वीरेंद्र कुमार (Virendra Kumar) पर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए, जिसके बाद उन्हें जांच रिपोर्ट में दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।
इधर मुख्तार अंसारी की भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हत्या के 22 साल पुराने में आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मुख्तार की पेशी होगी. ये मामला उसरी चट्टी कांड से जुड़ा है। जिसमें तीन लोग मारे गए हैं। उसरी चट्टी कांड में मारे गए मनोज राय के पिता ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस मामले में मुख्तार समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है। मनोज राय के पिता ने मुख्तार पर अपने बेटे को लेकर जा कर उसकी हत्या का आरोप लगाया है।
आपको बता दें मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) इन दिनों साल 2021 से यूपी की बांदा जेल में बंद हैं। पिछले ही महीने में वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को अवधेश राय हत्याकांड (Awadhesh Rai murder case) में उम्रकैद की सजा सुनाई थी।