Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरूआती रूझानों में यहां पर भारतीय जनता पार्टी 36 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 26 सीटों पर आगे चल रही है। शुरूआती रूझानों में भाजपा बहुमत के पास पहुंच गई है। वहीं, कांग्रेस नेता हरीश रावत आगे चल रहे हैं।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
वहीं, कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि ‘भगवान की कृपा है सब शुभ रहेगा। कांग्रेस जीतेगी और सरकार बनाएगी।’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे नियमित समय पर सो गए थे और सुबह जल्दी उठे हैं। बता दें कि, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ देश के पांच राज्यों के नतीजे सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, और पंजाब में भी वोटों की गिनती चल रही है। बता दें कि, अभी तक शुरूआती रूझानों में तीन राज्यों में भाजपा काफी आगे चल रही है।