Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Cabinet Minister Chandan Ram Das) का आज निधन हो गया। वो काफी दिनों से बीमारी से जूझ रहे थे। तबियत खराब होने पर उन्हें बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
पढ़ें :- देहरादून बस अड्डे पर रोडवेज बस में युवती से हुआ गैंगरेप, जांच में जुटी उत्तराखंड पुलिस
उनके निधन की खबर से पार्टी सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है। मंत्री चंदन रामदास के निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। 26 से 28 अप्रैल तक राजकीय शोक रहेगा।
मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
पढ़ें :- रुद्रप्रयाग में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत, केंद्र सरकार ने किया आर्थिक मदद का एलान
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 26, 2023
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Cabinet Minister Chandan Ram Das) के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि, ‘मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’