चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर फटने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। अभी तक 100 से ज्यादा लोगों का पता नहीं चल सका है। रात होने के कारण राहत और बचाव कार्य में भी परेशानी हो रही है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पूरी स्थिति का जायजा लेने में जुटे हुए हैं। इस बीच उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रातव ने आपदा में मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। उत्तराखंड सरकार की तरफ से मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। वहीं, सीएम ने लोगों से अपील की है कि कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।
सीएम ने चमोली का दौरा किया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, आप सभी धैर्य बनाए रखें। लोगों की मदद के लिए जो भी जरूरी कदम हैं वो सरकार उठा रही है। वहीं, श्रीनगर जल विद्युत परियोजना को झील का पानी कम करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ताकि अलकनंदा का जल स्तर बढ़ने पर अतिरिक्त पानी छोड़ने में दिक्कत न हो। चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि काफी नुकसान की सूचना आ रही है। लेकिन अभी स्थिति स्पष्ट नहीं। टीम मौके पर जा रही है, उसके बाद ही नुकसान की स्थिति स्पष्ट होगी।