Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड त्रासदी: मदद के लिए बढ़ रहा है हाथ, ऋषभ पंत पीड़ितों को देंगे एक मैच की फीस

उत्तराखंड त्रासदी: मदद के लिए बढ़ रहा है हाथ, ऋषभ पंत पीड़ितों को देंगे एक मैच की फीस

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। उत्तराखंड में ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटने के बाद बड़ी तबाही मची हुई है। ये हादसा चमोली जिले के रैणी गांव में रविवार को हुआ। ग्लेशियर टूटने से धौली गंगा नदी में बाढ़ आ गई है। वहीं, चमोली से लेकर हरिद्धार तक खतरा बढ़ गया है।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव का कार्य कर रही हैं। वहीं, इस हादसे के बाद अभी तक कई शव बरामद हो चुके हैं। वहीं, इस संकट की घड़ी में भारतीय क्रिकेटरों ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव

रुड़की के रहने वाले ऋषभ पंत ने एक मैच की फीस बतौर सहायता राशि पीड़ितों को देने का ऐलान किया है। अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह, पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सुरैश रैना ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर इस घटना के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। साथ ही सभी के सही सलामत होने की दुआ की है।

 

Advertisement