लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों का चेहरा रहीं उजमा परवीन पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि यह हमला हजरतगंज में हुआ।
पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग
कहा जा रहा है कि उजमा लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मल्टी लेवल पार्किंग के पास थीं। तभी कुछ बाईक सवार उनपर फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन वह फायरिंग में बच गईं। जिसके बाद से उजमा ने इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।
अजमा विधानसभा चुनाव के दौरान वे AIMIM में शामिल हो गई थीं। जबकि लखनऊ में CAA और एनआरसी के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों का मुख्य चेहरा रहीं। असदुद्दीन ओवैसी ने उजमा परवीन को कानपुर में पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।