Vaani Kapoor Accident: एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) इन दिनों जयपुर में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन यहां पर वाणी (Vaani Kapoor) के साथ एक भयंकर हादसा हो गया है. वाणी (Vaani Kapoor) का जयपुर में एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के मुताबिक, वाणी का एक्सीडेंट 17 नवंबर की सुबह हुआ.
पढ़ें :- दिवंगत बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पत्नी हेमा मालिनी ने किया प्यार भरा पोस्ट
वह जयपुर के परकोटा के बापू बाजार में फिल्म से जुड़ा घूमने वाला सीन शूट कर रही थीं. इस सीन में वाणी को स्कूटी चलानी है, लेकिन शूटिंग के दौरान वाणी की स्कूटी सीधा पुलिस की गाड़ी में टकरा गई, जिससे वहां का माहौल काफी टेंशन वाला हो गया.
जाने पूरा मामला
वाणी कपूर (Vaani Kapoor) जयपुर में अपनी फिल्म अबीर गुलाल की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वाणी के साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान नजर आएंगे. इस मामले में दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें एक्सीडेंट कैसे हुआ? इस बात का खुलासा किया गया है. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग की प्रैक्टिस चल रही थी और वाणी स्कूटी चलाना सीख रही थी.
उसी प्रैक्टिस के दौरान वाणी की स्कूटी वहां खड़ी पुलिस की गाड़ी से टकरा गई. इस घटना ने वहां पर थोड़ी देर के लिए हंगामा मचा दिया था. सेट पर मौजूद हर कोई डर गया था, लेकिन जब टीम एक्ट्रेस के पास गई तो सब ठीक था. फिल्म की टीम ने वाणी को तुरंत ही संभाल लिया. इस एक्सीडेंट में वाणी कपूर को जरा भी चोट नहीं आई है. बताया जा रहा है कि अब वाणी फिल्म का ये सीन आज यानी 18 नवंबर को करेंगी.