वाराणसी । वाराणसी में आजमगढ़ से सवारी लेकर आ रही एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान बस बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगी, बस में सवार लगभग 45 यात्रियों ने एक-दूसरे की मदद से कूदकर अपनी जान बचाई। ड्राइवर की सतर्कता से बस को समय रहते सड़क किनारे रोका गया।
पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी
#viralvideo #वाराणसी के चोलापुर मोहाव ओवर ब्रिज पर बस में लगी आग। यात्रियों ने बस से कूद कर बचाई जान।इधर बीच लगातार यात्री बसों में आग लगने की सूचनाएं मिल रही हैं। pic.twitter.com/Q6lNuWzZdG
— Pardaphash Today (@PardaphashToday) April 29, 2025