Biggest Scam ABG Shipyard: देश में एक बार फिर बैंकिंग घोटाला हुआ है। ये बैंकिंग घोटाला अभी तक का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला बताया जा रहा है। ABG ग्रुप (ABG Shipyard) ने एक-दो नहीं बल्कि दो दर्जन से ज्यादा बैंकों के साथ धोखाधड़ी की है। इस मामले में अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें :- Video : DRDO ने लॉन्च की पहली लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल, भारत 1500 किमी दूर बैठे दुश्मन का करेगा काम तमाम
वहीं, इस बैंक घोटाले को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इस बीच भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी इस मामले को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए दो खबरों की कंटिंग को शेयर किया है, जिसमें ABG ग्रुप के घोटाले की खबर है और दूसरे में कर्ज से परेशान किसान के आत्महत्या की खबर है।
देश का किसान या छोटा दुकानदार हजारों रुपए का भी क़र्ज़ न चुका पाए तो उनकी कुर्की होगी या उन्हे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ता है, लेकिन हजारों करोड़ की चोरी करने वालों को आसानी से जमानत मिल जाती है और ये लोग मनमानी कीमत पर लेन-देन कर फिर से अपने वैभवशाली जीवन में लौट जाते हैं। pic.twitter.com/4zYrv5Uw2q
— Varun Gandhi (@varungandhi80) February 13, 2022
पढ़ें :- Video: भाजपा नेता नवनीत राणा पर फेंकी गयी कुर्सियां; बाल-बाल बचीं पूर्व महिला सांसद
वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘देश का किसान या छोटा दुकानदार हजारों रुपए का भी क़र्ज़ न चुका पाए तो उनकी कुर्की होगी या उन्हे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ता है, लेकिन हजारों करोड़ की चोरी करने वालों को आसानी से जमानत मिल जाती है और ये लोग मनमानी कीमत पर लेन-देन कर फिर से अपने वैभवशाली जीवन में लौट जाते हैं।’