Varun Gandhi got offer from Congress : पिछले कई दिनों से वरुण गांधी (Varun Gandhi) के पीलीभीत लोकसभा सीट से कटने की खबरें चल रही थीं और भाजपा ने उनके स्थान पर कांग्रेस से आए जितिन प्रसाद को मौका देकर इस बात पर मुहर लगा दी। हालांकि, भाजपा से टिकट कटने को लेकर वरुण गांधी ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी का दावा है कि गांधी परिवार से होने के कारण वरुण गांधी को भाजपा ने टिकट नहीं दिया।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता (Congress leader ) अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने कहा कि वरुण गांधी का रिश्ता गांधी फैमिली से है, इसलिए उन्हें टिकट नहीं मिला है। उन्होंने वरुण गांधी को खुला ऑफर देते हुए कहा कि अगर वह (वरुण) कांग्रेस में आना चाहें तो हम उनका स्वागत करेंगे। चौधरी ने कहा, ‘वरुण गांधी को कांग्रेस में आना चाहिए। अगर वह आए तो हमें खुशी होगी। वरुण गांधी एक कद्दावर और बेहद काबिल नेता हैं।’
बता दें कि वरुण गांधी पीलीभीत से लोकसभा चुनाव लड़ते आए हैं, लेकिन इस बार टिकट कटने के बाद उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं। लेकिन भाजपा ने उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया है। ऐसे वरुण के दूसरी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने या निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है। पीलीभीत में पहले राउंड में मतदान होना है और 27 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है।