Vastu Tips : घर गृहस्थी में खुशहाली बनी रहे इसके लिए लोग सभी आवश्यक काम करते है। किसी कारण वश घर की खुशियों को नजर लग जाए तो घर की सुख शांति छिन जाती है। घर की छोटी छोटी खुशियों को बनाएं रखने के लिए लोग ईश्वर की शरण में जाते है। जीवन में सुख समृद्धि के लिए हनुमान जी की कृपा पाना बहुत जरूरी है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी अपने भक्तों पर विशेष कृपा करते है। घर में हनुमान जी की पूजा करने के लिए वास्तु के अनुसार उनका चित्र लगाना आवश्यक होता है। मान्यता है घर में हनुमान जी तस्वीर लगाने से घर में मौजूद निगेटिव एनर्जी को खत्म करने में मदद मिल सकती है।
पढ़ें :- 29 नवम्बर 2024 का राशिफल: आज नौकरी में तरक्की के बन रहे हैं योग, जानिए किस राशि पर बरसेगी कृपा
वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा की ओर लगानी चाहिए। हनुमान जी के चित्र के लिए यह दिशा है सबसे शुभ मानी जाती है क्योंकि हनुमान जी ने अपनी शक्तियों का सबसे अधिक प्रभाव दक्षिण दिशा में ही दिखाया है।
दक्षिण दिशा से आने वाली नकारात्मक ऊर्जा और बुरी ताकतों को दूर करने के लिए और घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता रहे, सुख शांति और समृद्धि बनी रहे, इसके लिए घर की दक्षिण दिशा में हनुमान जी की बैठी हुई मुद्रा में लाल रंग की तस्वीर जरूर लगाएं।