Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vastu Tips: डाइनिंग टेबल रिश्‍तों पर भी अहम असर डालती है, जानिए कहां रखना होता है सबसे शुभ

Vastu Tips: डाइनिंग टेबल रिश्‍तों पर भी अहम असर डालती है, जानिए कहां रखना होता है सबसे शुभ

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vastu Tips: घर में चल रही खींचतान का असर घर माहौल पर पड़ता है। घर के सदस्यों में आपसी तालमेल अच्छा न होने पर इसका बुरा असर घर के वातावरण पर पड़ता है। घर में खाने की मेज घर के सदस्यों पर अच्छा और बुरा दोनों तरह के प्रभाव ड़ालती है। वास्‍तु शास्‍त्र में भी डाइनिंग रूम के लिए सही दिशा घर की पश्चिम दिशा बताई गई है। यहां डाइनिंग टेबल रखना सबसे शुभ होता है। किसी कारणवश पश्चिम दिशा में डाइनिंग टेबल न रख पाएं तो पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं लेकिन घर की दक्षिण दिशा में डाइनिंग टेबल गलती से भी न रखें। घर में डाइन‍िंग टेबल को भी वास्‍तु के अनुसार रखना चाह‍िए, इससे समृद्ध‍ि आती है।आईये जानतें है डाइनिंग टेबल से जुड़े कुछ और अहम उपाय जो घर के सदस्यों को पहुचा सकते हैं समृद्धि के द्वार पर ।

पढ़ें :- 02 नवम्बर 2024 का राशिफल: कारोबार में होगा लाभ, नौकरी में बढ़ेगा प्रभाव...जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन?

डाइनिंग टेबल का वास्तु शास्त्र

1.घर के मुख्‍य द्वार के एकदम सामने भी डाइन‍िंग टेबल को रखने से बचें।
2.डाइनिंग टेबल पर या तो खूबसूरत बर्तन में अलग अलग अनाज रखें या फ‍िर ऐसा कोई शो पीस रखें। ये मां अन्‍नपूर्णा का प्रतीक माना जाता है और इससे घर में कभी अन्‍न की कमी नहीं होती।

3.डाइनिंग रूम के सामने घर का शौचालय नहीं होना चाहिए। इससे आपसी कलह व मानसिक कष्ट पैदा हो सकते हैं।
4.डाइनिंग रूम में हाथ धोने के लिए वॉश बेसिन पूर्व में या उत्तर पूर्व में रखना चाहिए। यह उत्तर अथवा पश्चिम में भी हो सकता है।

5.वॉशबेसिन दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम में नहीं होना चाहिए।
6.डाइनिंग टेबल लकड़ी की ही बनी होनी चाहिए। यह रॉट आयरन की बनी न लें।

पढ़ें :- Bhai Dooj 2024 : भैया दूज पर करें आसान उपाय, घर में आएगी खुशहाली

7.डाइनिंग रूम में काला, स्लैटी, मटमैला या गहरा भूरा रंग नहीं करना चाहिए।
8.डाइनिंग टेबल पर तामसिक भोजन या शराब का प्रयोग न किया जाए तो ही उत्तम है।

Advertisement