Vastu Tips : घर खुशियों का खजाना है।घर के आंगन में खुशियां तैरती है। घर से ही व्यक्ति दुनिया जीतने का स्वप्न देखता है।घर विकास का स्रोत होता है। खुशियों के घर में यदि व्यक्ति मानसिक चिंताएं,बाधाएं जीवन को कदम कदम पर रोकने लगे तब व्यक्ति निराश होने लगता है। भारतीय प्राचीन ग्रंथ वास्तु शास्त्र में भवन निर्माण के बारे में बारीकी से बताया गया है। वास्तु शास्त्र में घर की ऊर्जा को संतुलित करने के बारे में बताया गया है।
पढ़ें :- Astro Money Problems : आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए करें ये उपाय , इस मंत्र के जाप से मिलेगी सफलता
घर में साज सज्जा कैसी हो तो व्यक्ति विकास करेगा और घर में शांति रहेगी इस बारे में भी इस शास्त्र में बताया गया है। आइये जानते है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का कूड़ा कचरा कहां डाले।
1.मकान के उत्तर-पूर्व कोण में कचरा बिल्कुल न डालें। उस जगह को साफ़-सुथरा रखें।
2.मकान के पश्चिम, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम भाग में वज़नी सामान रखा जाना चाहिए।
3.डाइनिंग रूम में भोजन करते समय पूर्व या पश्चिम की ओर मुख करके भोजन करें।
4.हमेशा दक्षिण या पूर्व में सिर रखकर नहीं सोना चाहिए।
5.वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दीवार पर लगी या टेबल पर रखी हुई घड़ी कभी भी बंद नहीं होनी चाहिए।
6.घड़ी के शीशे में किसी भी तरह की कोई टूट-फूट नहीं होनी चाहिए।
7.वास्तुशास्त्र के अनुसार गोल, चौकोर, अंडाकार या आठ व छः भुजाओं वाली घड़ी लगानी चाहिए।