Vastu Tips in Hindi : जीवन तरक्की की राह में आ रही बाधाओं को दूर करने से सफलता मिलने लगती है। घर में धन की कमी के कारण परिवार में सदस्यों के बीच आपसी तालमेल कलहपूर्ण बनने लगता है। इन सब समस्याओं से निपटने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ सरल उपाय बताए गए है। आइये जानते है इन उपायों के बारे में।
पढ़ें :- Astro Tips For Money : रुका हुआ पैसा वापस पाने के लिए करें ये उपाय , फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाता है
घर के मुख्य द्वार को हमेशा जागृत रखना चाहिए। यदि घर के मेन गेट पर अंधेरा रहता है तो यह बहुत ही अशुभ होता है। इससे बनते काम बिगड़ जाते हैं। इस वजह से बहुत मेहनत करने के बाद भी आप कई कामों में सफल नहीं हो पाते हैं।
घर में टूटी हुई तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। इसकी वजह से पारिवारिक रिश्तों में कलह बनी रहती है। परिवार के सदस्यों के बीच विवाद होने की संभावना बनती है। इसलिए अगर आपके घर में टूटी हुई तस्वीर हैं तो उन्हें तुरंत हटा दें।
अगर आप अपने कपड़े, चप्पल-जूते आदि चीजें घर में बिना व्यवस्थित रखे इधर-उधर फेंक देते हैं तो यह आपकी प्रगति में बहुत बड़ी बाधा बनती है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी बहुत नाराज होती हैं। जिससे आपके घर में पैसों की कमी हो सकती है।