Vastu Tips : जीवन में धन बहुत आवश्यक है। जीवन की जरूरतों को पूरा करने के लिए कदम कदम पर धन की आवश्यकता होती है। तिजोरी हर किसी के पास रखी ही होती है चाहे वो घर हो दुकान हो इसमें लोग अपने पैसों को सही तरीके से रखते हैं। लोगों को आपने अक्सर ये कहते हुए सुना होगा कि पैसा तो बहुत आता है पर टिकता नहीं है। वास्तु शास्त्र में इस समस्या उपाय बताया गया है। वास्तुशास्त्र के अनुसार धन और संपत्ति में वृद्धि के लिए कुछ उपाय बताए गए है। आइये जानते है वास्तु के अनुसार घर में तिजोरी और लॉकर का स्थान कहां होना चाहिए।
पढ़ें :- Astro Tips : धन की समस्याओं को दूर करने के लिए जरूर करें ये उपाय , मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि मुख्य तिजोरी को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। यदि आप उत्तर दिशा वाले घर में तिजोरी या लॉकर को रखते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि उसका दरवाजा उत्तर दिशा की ओर ही खुले।
वास्तु शास्त्र के अनुसार,जिस कमरे में तिजोरी या लॉकर को रखा है, वह ईशान या वायव्य कोण में नहीं होना चाहिए। तिजोरी में आप कोई सुगंधित पदार्थ न रखें। कृष्ण पक्ष के बुधवार को सुबह या शाम तिजोरी की पूजा अवश्य करनी चाहिए। प्रत्येक बृहस्पतिवार और शुक्रवार को तिजोरी की पूजा होनी चाहिए।