Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vastu Tips : तुलसी के पीले पत्तों को बहते हुए जल में करें प्रवाहित , एक पत्ता भी पुण्य देने वाला होता है

Vastu Tips : तुलसी के पीले पत्तों को बहते हुए जल में करें प्रवाहित , एक पत्ता भी पुण्य देने वाला होता है

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vastu Tips : तुलसी को भारत में माता कहा जाता है। घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। तुलसी के पौधे का अचानक सूख जाना, घर में आने वाली परेशानियों का संकेत होता है। माना जाता होता है कि भगवान श्री हरि विष्णु आप से नाराज हैं। तुलसी का पौधा रखने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती है। सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए घर के उत्तर-पूर्व, उत्तर, पूर्व या घर के आँगन में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। अगर तुलसी के पत्ते अचानक पीले पड़ने लगे तो यह इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में परिवार पर कोई बड़ा संकट आने वाला है। पीले पड़े तुलसी के पत्तों को तोड़कर बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए और घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा करवानी चाहिए।

पढ़ें :- Shattila Ekadashi 2025 : माघ मास में इस दिन रखा जाएगा षटतिला एकादशी का व्रत, करें भगवान विष्णु की आरती

1.हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, एकादशी और ग्रहण होने वाले रविवार के दिन तुलसी पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
2.रविवार के दिन आप तुलसी पर जल चढ़ाएंगे तो आपके लिए यह बेहद अशुभ साबित होगा
3.तुलसी भिगोकर रखे पानी का छिड़काव बीमार सदस्य पर सुबह शाम पूजा के वक्त करें, इससे स्वास्थ्य को हानि पहुंचा रहीं शक्तियों का नाश होगा।
4.तुलसी पूजन से रोग नष्ट हो जाते हैं और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है।
5.तुलसी पूजन, तुलसी रोपण व तुलसी धारण से पाप नष्ट होते हैं।
6.तुलसी पूजन स्वर्ग और मोक्ष के द्वार खोलता है।
7.श्राद्ध और यज्ञ आदि कार्यों में तुलसी का एक पत्ता भी महान पुण्य देनेवाला होता है।

Advertisement