Vastu tips : वैवाहिक जीवन में पति पत्नी के बीच मधुरता बनी रहे इसके लिए दंपति अनेको प्रकार के ज्योतिषीय उपाय करते है। वैवाहिक जीवन में कटुता से जीवन में हलचल बन जाती है। कभी कभी तो दंपति का जीवन नर्क बन जाता है। ऐसी समस्याओं से जूझने वाले जोड़ों के वास्तु शास्त्र में बहुत ही सरल उपाय बताए गए है। आइये जानते है उन उपायों के बारे में।
पढ़ें :- Vastu Tips : घर में लगाएं इन पक्षियों की तस्वीर , मिलते हैं शुभ संकेत
1.वास्तु के नियमों के अनुसार शयन कक्ष में सोते समय हमेशा सिर दीवार से सटाकर सोना चाहिए। मुख्य शयन कक्ष, जिसे मास्टर बेडरूम भी कहा जाता है, घर के दक्षिण-पश्चिम (नैऋत्य) या उत्तर-पश्चिम (वायव्य) की ओर होना चाहिए। अगर घर में एक मकान की ऊपरी मंजिल है तो मास्टर ऊपरी मंजिल मंजिल के दक्षिण-पश्चिम कोने में होना चाहिए।
2.राधा-कृष्ण की तस्वीर की को शयनकक्ष में लगाया जा सकता है। शयन कक्ष में आप जो तस्वीर लगा रहे हो उसमें सिर्फ राधा-कृष्ण हों अन्य गोपियां ना हों । तस्वीर ऐसी होनी चाहिए जिसमें राधा और कृष्ण दोनों एक दूसरे को प्रेम भाव से देख रहे हों। इस तरह की तस्वीर लगाने से पति पत्नी के बीच अनबन खत्म हो सकती है।
ज्योतिषीय सलाह
अगर आपके वैवाहिक जीवन में कोई तीसरा आ जाए तो रोज सुबह सूर्य को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करें। रोज शाम को तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाएं। घर में नियमित रूप से चन्दन की सुगंध की धूपबत्ती जलाएं, आपको जल्द ही लाभ मिलेगा।