कई बार लाख कोशिशों के बाद भी घर में सुख-समृद्धि नहीं आती है। वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे घर में धन की प्राप्ति और आशीर्वाद की। किसी कांच के बर्तन या प्याले में थोड़ा मोटा नमक लीजिए और उस कटोरी में नमक के साथ चार या पांच लौंग रख दीजिए इसे आप घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं।
पढ़ें :- Mauni Amavasya 2025 : मौनी अमावस्या पर गंगा में डुबकी और दान-पुण्य का विशेष महत्व है, जानें इसका महत्व
इस उपाय को करने से धन का आगमन शुरू हो जाएगा और घर की चीजों में समृद्धि आएगी। कांच के बर्तन में नमक रखने से एक तरफ जहां घर में पैसों की कमी दूर होगी वहीं दूसरी तरफ पूरे घर में एक अलग ही महक आएगी और घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
इसके अलावा अगर बाथरूम से जुड़ा कोई वास्तु दोष हो तो कटोरी में क्रिस्टल सॉल्ट लेकर बाथरूम में ऐसी जगह रख दें जहां किसी का हाथ उस पर न पड़े और कुछ ही दिनों में कटोरी से नमक बदल दें।