Vastu tips : ” संकट कटे मिटे सब पीरा , जो सुमिरै हनुमत बलबीरा ” पवित्र ग्रंथ हनुमान चालीसा की ये पंक्तियां पवन पुत्र हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए जपी जाती है। घर गृहस्थी में जब कोई परेशानी आ जाय तो व्यक्ति घबरा जाता है। वास्तु शास्त्र में वास्तु के उपायों में बताया गया है कि हनुमान जी की विशेष प्रकार की तस्वीर घर में दीवार पर टांगने से घर में कोई बाधा नहीं आती है। घर के सदस्यों में प्रेम बना रहता है। आइये जानते है घर में हनुमान जी कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए।
पढ़ें :- Mangal Vakri : ग्रहों के सेनापति मंगल 21 जनवरी को मिथुन राशि में होंगे वक्री , इन राशियों में होगी धन वर्षा
1.हनुमान जी की पीले वस्त्र पहनी हुई तस्वीर घर में लगा सकते हैं। पीला सिंदूर हनुमान जी को अति प्रिय होता है और इससे सकारात्मक माहौल भी बनता है।
2.घर में हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति या तस्वीर लगा सकते हैं। इससे वास्तु दोष तो दूर हो सकते हैं, साथ ही ये जीवन में सुख और समृद्धि भी लाएगी।
3.घर में राम दरबार की तस्वीर लगा सकते हैं। इस तस्वीर को वहां लगाएं,जहां अक्सर परिवार के सदस्य एक-साथ बैठते हैं। ये तस्वीर परिवार में एकता के अलावा हनुमान जी के सेवा भाव को भी दर्शाती है।