Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News hindi- Verge Motorcycles Mika Hakkinen Signature Edition : सपनो की सवारी का एहसास कराती है मिक्का हक्किनेन सिग्नेचर एडिशन, कीमत भी जान लीजीए

Auto News hindi- Verge Motorcycles Mika Hakkinen Signature Edition : सपनो की सवारी का एहसास कराती है मिक्का हक्किनेन सिग्नेचर एडिशन, कीमत भी जान लीजीए

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto News hindi- Verge Motorcycles Mika Hakkinen Signature Edition: फिनलैंड  की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता Verge Motorcycles ने लिमिटेड-रन Mika Hakkinen सिग्नेचर एडिशन का खुलासा किया है। इनमें से प्रत्येक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 80,000 यूरो (71.48 लाख रुपये) है। इस मोटरसाइकिल केवल 100 यूनिट्स की ही बिक्री की जाएगी। दरअसल, Verge ने फिनलैंड के दो बार के फॉर्मूला वन (F1) विजेता मिका हक्किनन (Mika Hakkinen) के साथ हाथ मिलाया है। आइये जानते हैं कि आखिर इस बाइक में क्या है ख़ास।

पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी

ये बाइक Verge की TS Pro मोटरसाइकिल पर बेस्ड है और मिक्का हक्किनेन एडिशन में डार्क ग्रे और सिल्वर डुअल-टोन फिनिश है दिया गया है। थिन-फिल्म सिरेमिक कोटिंग सुपरबाइक की पॉलिश को चमकाती है, और आरामदायक सवारी के लिए हाई-एंड टू-लेदर फ़िनिश कुशन इसे आकर्षक बनाती है। सस्पेंशन की बात करें तो इसे ब्लैक पेंट फीनिश दिया गया है और कार्बन फाइबर डिटेल्स को इस तरह से उकेरा गया है।

बैटरी की बात करें तो मिक्का हक्किनन सिग्नेचर एडिशन की मोटर 20.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को एक बार चार्ज करने पर यह 350 किमी की रेंज कवर करने सुविधा देती है। बैटरी 25kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और बाइक को फास्ट चार्ज करने में 35 मिनट का समय लेती है।

Advertisement