वैसे तो लोग ज्यादातर चिकन मटन का सेवन करते हैं| लेकिन आज हम आप को बताएंगे बटर चिकन बनाने का तरीका।
पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो
सामग्री
चिकन
प्याज 5
लहसुन दो
अदरक
काजू
पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा
टमाटर
हल्दी
नमक स्वाद अनुसार
मिर्च
गरम मसाला
फ्रेस क्रिम
कसूरी मेथी
बनाने की विधि
सबसे पहले हम चिकन को फ्राई कर लेते हैं। फिर एक बाउल में बारीक कटा हुआ प्याज मिर्च काट लेते हैं| यह कढ़ाई में तेल गर्म करते हैं और सारी चीजों को हल्का फ्राई करते हैं। उसके बाद से हम उसे अच्छे से पीस लेते है। उसको निकालकर साइड में रख लेते हैं| फिर एक कढ़ाई लेते हैं। इसमें मसाला डाल कर अच्छे से भूनते है उसके बाद पीसा हुआ बैटर मिला कर भूनते हैं। इसके बाद उसमें फ्रेस क्रिम और उपर से कसूरी मेथी के साथ सर्व करते हैं।