Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. स्टार प्लस के शो बातें कुछ अनकही सी में दिग्गज सिंगर उषा उथुप बिखेरेंगी अपनी आवाज का जादू

स्टार प्लस के शो बातें कुछ अनकही सी में दिग्गज सिंगर उषा उथुप बिखेरेंगी अपनी आवाज का जादू

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

स्टार प्लस हमेशा असाधारण और नए कंटेंट एक्सप्लोर करने के लिए जाना जाता है। अब यह पहली बार है कि स्टारप्लस किसी फिक्शन शो के बैकग्राउंड के रूप में म्यूजिक का इस्तेमाल करने जा रहा है।

पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने

और बातें कुछ अनकही सी के साथ ये चैनल कुछ अलग और प्रासंगिक करने के लिए तैयार है। इस शो के साथ राजन शाही निर्माता के रूप में जुड़ रहे हैं। यह कहानी एक अनोखी आवाज वाली लड़की के जीवन और प्यार के बारे में है, जो सभी मुश्किलों के बीच म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है।

मोहित मलिक और सायली सालुंखे स्टारर ये एक म्यूजिकल, फिक्शनल लव स्टोरी है, जो अलग-अलग बैकग्राउंड के दो मिडिल एज लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जब मिलते हैं तो दुनिया के बारे में उनके विचार कैसे टकराते हैं और म्यूजिक उनके इस सफर में एक अहम रोल निभाता है। यह सबसे बड़ा म्यूजिकल टेलीविजन शो होने वाला है।

जैसा कि हमने पहले बताया था, स्टार प्लस अपने नए शो बातें कुछ अनकही सी को प्रमोट करने के लिए एक बॉलीवुड सिंगर को बोर्ड पर लाने जा रहा है, और अब उस पॉपूलर सिंगर के नाम का भी खुलासा हो चुका है जो कोई और नहीं बल्कि मशहूर गायिका उषा उथुप हैं।

वेटरेन सिंगर एक म्यूजिक वीडियो के जरिए शो का प्रचार करती नजर आएंगी। अब क्योंकि यह शो मुख्य किरदार वंदना के बारे में है, जिसने तमाम मुश्किलों के बाद सफलता हासिल की है, उसकी आवाज और प्रतिभा बहुत ही असामान्य है।

पढ़ें :- Bigg Boss 18 : शिल्पा शिरोडकर ने बताया किसे मिलेगी बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी और किसके लिए बायस्ड है चैनल?

वहीं उषा उथुप खुद एक अनकन्वेंशनल टैलेंट हैं जिन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम खूब रौशन किया है। ऐसे में उषा उथुप की कहानी इस शो के साथ बिल्कुल फिट बैठती है और वो शो कनेक्ट करती है।

ये खबर उषा उथुप के सभी प्रशंसकों के लिए एक सौगात होगी, क्योंकि उन्हें उनकी आवाज सुनने का मौका फिर से मिलेगा। दर्शकों को बातें कुछ अनकही सी शो में उषा उथुप की संगीत यात्रा, उनके संघर्ष की कहानियां और सभी बाधाओं के खिलाफ जो उन्होंने जीत हासिल की, देखने का मौका मिलेगा। तो तैयार रहिए बातें कुछ अनकही सी के साथ स्टार प्लस का एक और नया और अनोखा शो देखने के लिए।

 

Advertisement