Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी सहित दिग्गजों ने पितृपुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर ट्वीट कर किया नमन

पीएम मोदी सहित दिग्गजों ने पितृपुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर ट्वीट कर किया नमन

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित अन्य दिग्गज नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनके विचार लाखों लोगों को प्रेरणा देते हैं।

पढ़ें :- UP News: श्याम लाल पाल को समाजवादी पार्टी ने यूपी का प्रदेश अध्यक्ष किया नियुक्त

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘मैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. उनके आदर्श देश में लाखों लोगों को प्रेरणा देते हैं. डॉ. मुखर्जी ने अपना जीवन भारत की एकता और उन्नति में व्यतीत कर दिया। उन्होंने एक विद्वान और बुद्धिजीवी के रूप में भी अपनी पहचान बनाई।’

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट से उमर अंसारी को मिली अग्रिम जमानत, यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का था आरोप

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘देशभक्त और राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। हमारे प्रेरणा स्त्रोत व एक प्रखर राष्ट्रवादी विचारक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।’

पढ़ें :- ललितपुर में दलित नाबालिग से थाने में बलात्कार मामले में बचपन बचाओ आंदोलन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
Advertisement