Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Vicky Kaushal’s Procession: अबू धाबी में निकली विक्की कौशल की बारात, जाने अब किस्से कर रहे शादी

Vicky Kaushal’s Procession: अबू धाबी में निकली विक्की कौशल की बारात, जाने अब किस्से कर रहे शादी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Vicky Kaushal’s Procession: IIFA 2022 की रात भारतीय सिनेमा के लिए सबसे बड़ी और यादगार रातों में से एक है। हिंदी सिनेमा के कलाकारों को सम्मानित करने वाले Annual award shows में से एक आइफा का आयोजन 4 जून को अबू धाबी में आयोजित किया गया।

पढ़ें :- Diljit Dosanjh Film Panjab 95: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 का टीजर इस दिन होगा रिलीज

हफ्तों से इस अवॉर्ड शो के लिए तैयारी चल रही थी, जिसके लिए बॉलीवुड सितारे पूरी ताकत से प्रैक्टिस करने में लगे थे।  सलमान खान, अनन्या पांडे, शाहिद कपूर और शरवरी वाघ से लेकर टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन तक तमाम सेलेब्स ने IIFA अवार्ड्स 2022 (IIFA Awards 2022) की शाम खूब धूम मचाई।

Vicky dedicated award to Katrina

वहीं स्टेज पर अवॉर्ड लेते हुए भी उन्होंने वाइफी कैटरीना (Vicky dedicated award to Katrina) को याद किया और अपना अवॉर्ड उन्हें डेडिकेट किया। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पिछले साल दिसंबर में ही शादी के बंधन में बंधे हैं, ऐसे में आइफा अवॉर्ड्स में उनकी शादी को लेकर भी खूब चर्चा हुई।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विक्की को बारात लेकर जाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में विक्की के अलावा उनके माता पिता वीणा कौशल और श्याम कौशल को भी देखा जा सकता है। इतना ही नहीं क्लिप में जेनेलिया डिसूजा, पंकज त्रिपाठी, कृति सेनन जैसे सेलेब्स बारात के आगे डांस करते हुए देखे जा सकते हैं।

Advertisement