ग्रेटर नोएडा: यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar District) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) शहर में अचानक गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। कमरे में धुआं भरते देख छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। छात्राएं कमरे से निकलकर जान बचाने के लिए भागने लगीं।
पढ़ें :- Viral video: ग्रेटर नोएडा में युवक को थार पर पुलिस लाइट लगाना पड़ा महंगा, 52 हजार का लगा जुर्माना
गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) में करीब 160 छात्राएं हैं। सभी छात्राएं आग से अपने आप को घिरता देख जान बचाने की कोशिश करने लगी। कुछ छात्राओं ने जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी, जिसमें दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
पूरी घटना नॉलेज पार्क -3 (Knowledge Park-3) स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल (Annapurna Girls Hostel) की है। इसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सभी छात्राओं को सुरक्षित हॉस्टल से बाहर निकाल लिया गया है।
VIDEO-ग्रेटर नोएडा के अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम आग लग गई। पूरी इमारत में धुआं भर गया। दमकल विभाग की टीम ने अंदर फंसी 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकालकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगने का अंदेशा जताया गया है। pic.twitter.com/3SNTsgOz6w
— santosh singh (@SantoshGaharwar) March 28, 2025
पढ़ें :- Video-ग्रेटर नोएडा में कूलर फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, बचाव-राहत कार्य जारी
जानें कैसे लगी आग?
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के नॉलेज पार्क -3 (Knowledge Park-3) स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल (Annapurna Girls Hostel) में देर शाम अचानक आग लग गई, जिससे हॉस्टल में अफ़रा तफ़री का माहौल हो गया। जिस समय आग लगी हॉस्टल में करीब 160 छात्राएं मौजूद थीं।
पूरी इमारत में भर गया धुआं
आग लगने से पूरी इमारत में धुआं ही धुआं भर गया। इसके बाद हॉस्टल के अंदर मौजूद छात्राएं घबरा गईं और कई छात्राएं बचने के लिए मदद के लिए चिल्लाने लगीं। धुएं की वजह से सांस लेने में छात्राओं को दिक्कत होने लगी थी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। छात्राओं का कहना है कि जब आग लगी तो ज्यादातर छात्राएं हॉस्टल में ही मौजूद थी। कुछ पढ़ाई कर रही थी और कुछ छात्राएं आराम कर रही थी।
पढ़ें :- Seema Haider gave birth to a daughter: सीमा हैदर ने बेटी को दिया जन्म, ग्रेटर नोएडा के हॉस्पिटल में दिया जन्म
दूसरी मंजिल से कूदी छात्राएं
घटना के दौरान एक छात्रा ने डर की वजह से दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसे गंभीर चोटे आई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। दमकल विभाग के अधिकारी विनोद कुमार पांडे (FSO of Fire Department Vinod Kumar Pandey) अपनी टीम के साथ हॉस्टल पहुंचे। पूरी इमारत में धुआं भरा हुआ था, जिससे दमकल कर्मियों को भी अंदर जाने में मुश्किलें हो रही थी। दमकल कर्मी सुरक्षा उपकरण पहनकर अंदर पहुंचे और हॉस्टल की दूसरी मंजिल में फंसी छात्राओं को सीढ़ियों के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकलने का प्रयास शुरू कर दिया।
क्या थी आग लगने की वजह?
दमकल विभाग के FSO विनोद कुमार पांडे (FSO of Fire Department Vinod Kumar Pandey) ने बताया कि मामले की जांच करने पर पता चला की हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर लगे एक कमरे की AC का कंप्रेशर फटने से आग लगी है। आग लगने का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।