वडोदरा। जाको राखे साईयां मार सके न कोए…ये कहावत गुजरात के वडोदरा जिले के युवक सिद्धराज सिंह महिदा (Siddhraj Singh Mahida) पर बिल्कुल सटीक बैठती है। गुजरात के वडोदरा जिले में एक अजीब हादसे में 20 साल के एक युवक सिद्धराज सिंह महिदा (Siddhraj Singh Mahida) की जान चमत्कारिक तरीके से बच गई। नंदेसरी ब्रिज (Nandesari Bridge) से गुजर रहे मोपेड सवार को एक अनजान गाड़ी वाले ने टक्कर मार दी। युवक उछलकर ब्रिज की दीवार पर गिर गया। किस्मत से, उसकी शर्ट ब्रिज पर लगे बिजली के खंभे में फंस गई और 20 फुट ऊंचे ब्रिज पर लटके युवक का हाथ पकड़कर लोगों ने उसे बचा लिया।
पढ़ें :- VIDEO: पत्नी के छोड़ कर जाने के बाद युवक चढ़ा पानी की टंकी पर दी कूदने की धमकी, पुलिस से की अनोखी मांग, सुनकर हसी नहीं रोक पाए लोग
जाको राखे साइयां …#वडोदरा में 20 वर्षीय सिद्धराज सिंह महिदा, नंदेसरी ब्रिज पर से अपनी मोपेड से जा रहे थे कि एक किसी गाड़ी वाले ने पीछे से टक्कर मार दी.
सिद्धराज उछलकर पुल की बाहरी रेलिंग क्रॉस कर 20 फूट नीचे ट्रैफिक भरी सड़क पर गिरने ही वाले थे की उनकी शर्ट एक बिजली के खंभे… pic.twitter.com/Q36CAAKdWj— Ruby Arun रूबी अरुण (@arunruby08) December 22, 2025
युवक काफी देर तक हवा में लटका रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए उसका हाथ पकड़कर सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। युवक को मामूली चोटें आई हैं और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।