Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-चंपत राय का वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने बोला हमला, कहा- इनके लिए धर्म केवल सत्ता की सीढ़ी, इन्हें न प्रभु राम से मतलब है, न उनके नाम से

Video-चंपत राय का वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने बोला हमला, कहा- इनके लिए धर्म केवल सत्ता की सीढ़ी, इन्हें न प्रभु राम से मतलब है, न उनके नाम से

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। यूपी कांग्रेस (UP Congress) ने अपने ​अधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर राम मंदिर के ट्रस्टी और VHP के महासचिव चंपत राय (Ram Mandir Trustee and VHP General Secretary Champat Rai) का एक वीडियो शेयर बड़ा हमला बोला है। इस वीडियो में महासचिव चंपत राय (Champat Rai) कहते नजर आ रहे हैं कि चांदी के फूल हैं 1000, तो मैं क्या बेचूं? अगर बेचूं नहीं तो क्या करूं?

पढ़ें :- UP News: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बेहोश हुए युवक की मौत, बड़ी संख्या में विधानसभा घेरने जा रहे थे कांग्रेसी नेता

इसके बाद फिर आगे कहते हैं कि हमने अपने (राम मंदिर के) दरवाजे में सोना मढ़वाया। मढ़वा के दिया। लोगों ने कहा, सुरक्षा कौन करेगा? एक दरवाजे की कीमत 60 करोड़ हो गयी। हमने कहा, पुजारी की गर्दन काटेंगे और रात को ले जाएंगे। यहां तो अयोध्या है, जिसकी जान जाती होगी चली जायेगी। मैं तो वहां जाऊंगा नहीं कभी।

यूपी कांग्रेस ने कहा कि इनके लिए धर्म केवल धंधा है। केवल सत्ता की सीढ़ी। इन्हें न प्रभु राम से मतलब है, न उनके नाम से। अभी राम मंदिर (Ram Mandir) बनकर तैयार भी नहीं हुआ कि उसके पुजारी की हत्या और वहां डकैती की योजना बनने लगी। राम ही जाने कि उन्हें और उनके भक्तों को क्या-क्या दिन दिखाएगी ये भाजपा सरकार?

पढ़ें :- पुलिसिया उत्पीड़न से प्रदेश का हर गरीब परेशान हो चुका है...मुरादाबाद की घटना पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा
Advertisement