Ahmedabad Jagannath Rath Yatra video: ओडिशा के पुरी में आज (27 जून) से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरु हो रही है। यह भव्य यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर गुंडिचा मंदिर तक जाती है। यह रथ यात्रा कुल 12 दिनों तक चलेगी और इसका समापन 8 जुलाई को नीलाद्रि विजय के साथ होगा, जब भगवान पुनः अपने मूल मंदिर में लौटेंगे। इस बीच अहमदाबाद में हर साल आयोजित होने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में एक हाथ के बेकाबू होने से भगदड़ मच गयी।
पढ़ें :- मकर संक्रांति पर गंगासागर मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार को रथ यात्रा के दौरान खड़िया गोलावद के पास लोगों की भीड़ देखकर हाथी बेकाबू हो गया, जिससे भगदड़ मच गई। इस दौरान हाथ खाली सड़क पर तेजी से दौड़ने लगा। यह देखकर आस-पास खड़े लोगों के पसीने छूट गए। बेकाबू हाथी उस जुलूस का हिस्सा था जिसमें 5-6 हाथी हिस्सा ले रहे थे। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर चिड़ियाघर अधीक्षक समेत टीम मौके पर पहुंची और हाथी को डॉक्टरों की टीम ने इंजेक्शन देकर काबू में कर लिया।
Watch | Three elephants in Ahmedabad Rath Yatra procession went out of control and started running in the Khadia area of the city. pic.twitter.com/iqNGRjROVo
— DeshGujarat (@DeshGujarat) June 27, 2025
पढ़ें :- थाईलैंड में चलती ट्रेन पर क्रेन गिरने से बड़ा हादसा, 22 की मौत व 30 से ज्यादा घायल
शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया था कि रथ यात्रा के दौरान बज रहे तेज़ संगीत से हाथी डर गए थे। घटना का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस दौरान मची अफरा-तफ़री में घायल एक युवक को 108 एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
અમદાવાદમાં રથયાત્રા દરમિયાન હાથી બેકાબૂ થઈ ગયો, મહાવતને ખ્યાલ આવ્યો કે હાથી બેકાબૂ થઈ રહ્યો છે. મહાવત હાથી પરથી નીચે ઉતરતાની સાથે જ હાથી રસ્તાઓ પર દોડતો જોવા મળ્યો.સદનસીબે, કોઈ જાનહાનિ થઈ નથી. હાથીને તાત્કાલિક કાબુમાં લેવામાં આવ્યો.
#Rathyatra #Ahmedabad #JayJagannath pic.twitter.com/hY9lfIh0L0— Raj Mahajan (@RajMahajan1) June 27, 2025