नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया पर टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो साल 2008 का है, जिसमें मस्क बता रहे हैं कि आखिर टेस्ला की कारें इतनी महंगी क्यों होती हैं. साल 2008 में सिलिकॉन वैली में शूट किए गए इस वीडियो में एलन मस्क बता रहे है कि टेस्ला के महंगे होने का राज क्या है.
पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी
Every tesla that was bought was put towards making a lower priced car. And look at where we are now with @elonmusk @tesla. So thankful Elon never gave up and fought hard to keep going.
— Tesla Owners Of Silicon Valley (@teslaownersSV) February 22, 2021
वायल हुए वीडियो में एलन मस्क कह रहे हैं कि टेस्ला रोडस्टर को जब भी कोई खरीदता है तो उसका पूरा पैसा टेस्ला की सस्ती कारों के विकास के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वीडियो में मास्क मजाकिया अंदाज में ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि टेस्ला में मेरी सैलरी सबसे कम है. मैं एक स्वयंसेवक हूं. मस्क की दूर दृष्टि साल 2008 के इस वीडियो में साफ दिखाई दे रही है.
पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
इस वीडियो में एलन मस्क ने साफ किया कि विकसित होने के लिए कोई भी नई तकनीक पूरा समय लेती है. उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि अपने शुरुआती दौर में सेल फोन और लैपटॉप आज जैसे नहीं थे. इन्हें विकसित होने में एक पूरा निश्चित समय लगा. ऐसे में टेस्ला की सफलता और साल 2008 की स्थिति को आज आप देखकर समझ जाओगे कि मस्क ने कैसे अपनी बात को सच कर दिखाया.