भोपाल। मध्य प्रदेश में नए सीएम के ऐलान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं। वह यहीं रहेंगे और नई सरकार को सदैव सहयोग करते रहेंगे। इससे पहले शिवराज सिंह (Shivraj Singh) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार लाड़ली बहनों से मुलाकात की। इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री काफी भावुक दिखे। कुछ लाड़ली बहनें तो शिवराज से गले लगकर रोने लगीं, जिनका वह ढांढस बंधाते रहे। शिवराज से मुलाकात करने आई महिलाओं ने उनसे कहा कि वह उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगी।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
#Live: माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस https://t.co/WndexVwLsp
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 12, 2023
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह प्रदेश के नए सीएम को बधाई देता हूं। नए विधानसभा अध्यक्ष को भी बधाई। मुझे पूरी उम्मीद है कि सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में एमपी तेजी से विकास करेगा। मैं सदैव उनका सहयोग करता रहूंगा। विधानसभा चुनाव से पहले और उस दौरान भी बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश नहीं किया था। हालांकि, शिवराज चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने इस दौरान प्रदेश के हर कोने में जाकर चुनाव प्रचार किया था।
पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
Video : पूर्व सीएम शिवराज लाडली बहनों ने मिलकर हुए भावुक, बोले-मैं कहीं नहीं जा रहा हूं,नई सरकार को सदैव करते रहेंगे सहयोग#ShivrajSingh #MadhyaPradesh #ViralVideo #EmotionalVideo #Videos pic.twitter.com/lwBGcjJgIW
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 12, 2023