Harbhajan shook hands with Pakistani player: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर सवाल खड़े होती रहे हैं। एशिया कप 2025 में इसको लेकर सूर्य कुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर आलोचकों के निशाने पर थी। कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी इसको लेकर कड़ा ऐतराज जताया। जिनमें पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह भी शामिल थे। हालांकि, हरभजन अब एक नए विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह
दरअसल, एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने की सलाह देने वाले हरभजन पाकिस्तानी क्रिकेटर से हाथ मिलाने को लेकर फैंस के निशाने पर आ गए हैं। उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहनवाज दहानी हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। ये घटना अबू धाबी T10 में 19 नवंबर को खेले गए मैच की है। इस मैच में एस्पिन स्टैलियंस (Aspin Stallions) के कप्तान हरभजन सिंह ने नॉर्दर्न वॉरियर्स Northern Warriors) की ओर से खेल रहे शाहनवाज दहानी से मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाया। इस मैच को वॉरियर्स ने 4 रनों से जीता था।
Harbhajan Singh handshake with Shahnawaz Dahani. Ab kahan gai patriotism indians ki. #AbuDhabiT10 @iihtishamm pic.twitter.com/4ZFfgP2ld3
— Ather (@Atherr_official) November 19, 2025
पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से पूरे टूर्नामेंट के दौरान हाथ नहीं मिलाया था। यही नहीं टीम ने टूर्नामेंट फाइनल में जीत के बाद पीसीबी चीफ और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं की थी। जिसके बाद एक नया ट्रॉफी विवाद खड़ा हो गया था। अब तक भारतीय टीम को नकवी ने ट्रॉफी नहीं दी। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने की सलाह देने वाले हरभजन के दहानी से हाथ मिलाने पर फैंस ने कड़ा ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि हरभजन ने जिस तरह मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाया, उससे उनकी कथनी और करनी में साफ अंतर दिखा है।