Hardoi: यूपी के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर सात साल से लापता एक युवक किसी और महिला के साथ रील बनाता हुआ नजर आया। जब उसकी पत्नी तक यह रील पहुंची तो अपने पति को किसी और महिला के साथ देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी है। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।
पढ़ें :- VIDEO-'अगर बाबर के पिता भी अपनी कब्र से उठ जाएं, तो भी नहीं बन पाएगी दोबारा बाबरी मस्जिद...' हुमायूं कबीर पर फायर हुए मुख्तार अब्बास नकवी
जानकारी के अनुसार, यह मामला हरदोई के संडीला थाना क्षेत्र के आटामऊ गांव और मुरारनगर का है, जहां पर शीलू नाम की महिला की शादी 28 अप्रैल 2017 को आटामऊ गांव के जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति जितेंद्र और ससुरालवालों ने दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित किया था। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे 2017 में घर से निकाल दिया गया। इस मामले में जब उसने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया तो जांच के दौरान उसका पति जितेंद्र अचानक गायब हो गया।
फिर 22 अप्रैल 2018 को जितेंद्र के पिता ने थाना संडीला में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन, पुलिस युवक का पता नहीं लगा सकी। इस दौरान जितेंद्र के परिवार ने शीलू और उसके परिवार पर ही उनके बेटे की हत्या कर उसे गायब करने का आरोप लगा दिया। हालांकि, कुछ समय बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया और शीलू अपने मायके जा कर रहने लगी। वहीं, अब सात साल बाद उसके गुमशुदा पति की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आयी हैं।
शीलू का दावा है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और लुधियान में दूसरी महिला के साथ रह रहा है। दहेज के लिए पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाद ही पति और ससुरालवालों ने उसे गुमराह करने की साजिश रची। उन्होंने उसे और उसके बेटे को धोखा दिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति से फोन पर बात भी की, और उसे इस बात की पुष्टि भी हुई कि वह पंजाब के लुधियाना में एक नई जिंदगी बिता रहा है।
यूपी के हरदोई में 7 साल पहले शीलू का पति जितेंद्र लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी। लेकिन कुछ पता नहीं चलता। अब 7 साल बाद अचानक से जितेंद्र किसी अन्य महिला के साथ Reel में दिखाई पड़ा। Reel जैसे ही शीलू के सामने आई तो वैसे ही उसने अपने पति को पहचान लिया pic.twitter.com/xAqqWyIYSq
पढ़ें :- VIDEO: अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय है बहुत खुश, तेरा यार हूं में गाने पर जमकर किया डांस
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) August 31, 2025
शीलू की शिकायत पर एएसपी नृपेंद्र का कहना है कि यह मामला संडीला थाना क्षेत्र के आटामऊ गांव से जुड़ा है, जहां जितेंद्र कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट 22 अप्रैल 2018 को दर्ज कराई गई थी। अब सोशल मीडिया पर रील्स के माध्यम से पता चला है कि जितेंद्र जीवित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।