अयोध्या। यूपी के अयोध्या जनपद (Ayodhya District) के महराजगंज थाना क्षेत्र (Maharajganj Police Station Area) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां उधार शराब नहीं देने पर 5 लोगों ने सेल्समैन की पिटाई कर दी। जिससे सेल्समैन बुरी तरह घायल हो गया। वहीं, मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी
सेल्समैन ने उधार शराब देने से इनकार कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार दुकान पर कुछ लोग बिना पैसा शराब लेने पहुंच गए। वहीं, जब सेल्समैन ने बिना पैसे शराब देने से मना कर दिया तो सभी ने मिलकर सेल्समैन की पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला अयोध्या जनपद (Ayodhya District) के महराजगंज थाना क्षेत्र (Maharajganj Police Station Area) के जगदीशपुर अरवत (Jagdishpur Arwat) स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान (English Liquor Shop) का है। इस दुकान पर शराब लेने 5 लोग पहुंचे थे। इन लोगों ने सेल्समैन से शराब मांगी और पैसा बाद में देने की बात कही। जिस पर सेल्समैन ने उधार शराब देने से इनकार कर दिया।
सेल्समैन के इतना कहते ही पांचों उसे गालियां देने लगे। इस दौरान पांचों ने दुकान के झरोखे से हाथ डालकर दरवाजे की सिटकनी खोलने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर आरोपियों ने काउंटर पर रखे सामानों को फेंककर सेल्समैन पर हमला शुरू कर दिया। इस बीच स्थिति को देखते हुए डरा सहमा सेल्समैन किसी को फोन करने की कोशिश करता रहा, लेकिन फोन नहीं मिल रहा था।
घटना का वीडियो वायरल हुआ तो महराजगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त
इसी बीच आरोपियों ने पैर से दरवाजे और दुकान के काउंटर पर जोरदार प्रहार शुरू कर दिया। जिससे दरवाजा टूट गया। इसके बाद पांचों आरोपी दुकान के अंदर घुस गए और सेल्मैन को जमकर पीटा। इस पिटाई से सेल्समैन के कपड़े भी फट गए और उसके सिर व शरीर के कुछ हिस्सों से खून बहने लगा। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो महराजगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान अक्षय सिंह , भूपेंद्र सिंह , राहुल सिंह और गौरव के रूप में की गई है। सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
अयोध्या में PDA समाज के एक व्यक्ति पर सत्ताधारी प्रभुत्ववादियों ने शराब मुफ़्त न देने पर जानलेवा हमला किया : अखिलेश यादव
अयोध्या में PDA समाज के एक व्यक्ति पर सत्ताधारी प्रभुत्ववादियों ने शराब मुफ़्त न देने पर जानलेवा हमला किया।
सत्ता के मद में डूबे ऐसे लोगों पर भाजपा सरकार कोई कार्रवाई करेगी अथवा कोई सर्वोच्च स्तरीय सूत्र जोड़कर उन्हें बचा लिया जाएगा।
अगर कोई है तो उत्तर अपेक्षित है और… pic.twitter.com/8m8NZI1Vnt
पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 24, 2024
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर कर लिखा कि अयोध्या में PDA समाज के एक व्यक्ति पर सत्ताधारी प्रभुत्ववादियों ने शराब मुफ़्त न देने पर जानलेवा हमला किया। उन्होंने कहा कि सत्ता के मद में डूबे ऐसे लोगों पर भाजपा सरकार कोई कार्रवाई करेगी अथवा कोई सर्वोच्च स्तरीय सूत्र जोड़कर उन्हें बचा लिया जाएगा। अगर कोई है तो उत्तर अपेक्षित है और अनुकरणीय कार्रवाई भी।